दोस्तों हमे अपनी ज़िन्दगी में एक ऐसे शख्स की तलाश रहती हैं जिसे हम अपना हमसफर बना सके। जिसके साथ हम एक ख़ूबसूरत रिलेशनशिप (Relationship) में रह सके। क्योंकि ज़िन्दगी को जीने के लिए एक साथ का होना बेहद जरूरी है। जिससे हम अपनी पर्सनल फीलिंग्स, प्रोब्लम्स और खुशियां शेयर कर सकें और जो हमारा हमदर्द हो।
लेकिन कभी-कभी लड़के कुछ वजहों के चतले उस शख्स को पाने में नाकामयाब रह जाते हैं और उन्हें अपनी पूरी ज़िन्दगी अकेले ही गुजारनी पड़ती है।और
इन वजहों के चलते लड़के रह जाते हैं सिंगल-
- ऑफिस या काम में व्यस्त रहना- कुछ लड़के अपने काम या ऑफिस में इतने बिजी रहते हैं कि अपने लव लाइफ को बिलकुल टाइम नहीं दे पाते हैं। यही कारण उनके सिंगल होने की वजह बन जाती है।
- बेवजह इंतज़ार-कुछ लड़कों की सोच होती है कि एक दिन आसमान से एक परी आएगी और उनका हाथ थाम के उनकी ज़िन्दगी को बदल देगी। लेकिन वो इस बात को बिलकुल नहीं समझते कि ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही होता है। असल ज़िन्दगी में ऐसा कुछ नहीं होता। इस चक्कर में वह उस परी के इंतज़ार में पूरी ज़िन्दगी सिंगल ही रह जाते हैं।
- पार्टनर की बजाय दोस्तों के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करना- कुछ लड़के अपना ज्यादातर टाइम अपने दोस्तों के साथ ही बिताना पसंद करते हैं। वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बहुत काम ही समय बिताते हैं। या फिर बिताते ही नहीं। उनकी यही हरकतें उनकों सिंगल होने के कगार पर ला खड़ा कर देती है।
- आजादी छीनने का डर-कुछ लड़कों का मानना होता है कि अगर उनकी ज़िन्दगी में कोई लड़की आ जाती है, तो उनकी आजादी छीन जाएगी। इसी के चलते वो जिंदगी भर अकेले ही रह जाते हैं।
- शर्मीलापन-कुछ लड़के हद से ज्यादा शर्मीले होते हैं वो किसी को चाहते तो हैं लेकिन प्यार का इजहार नहीं करना चाहते। उनकी सोच होती है कि वो क्यों प्यार का इज़हार करें? लड़की खुद आकर उनसे प्यार का इजहार करे। इस चक्कर में वो ज़िन्दगी भर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं।