नई दिल्ली| कैनबरा के मानुका ओवल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने काफी लंबे अरसे बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, जहां इस युवा खिलाड़ी ने 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।
हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह मैच की दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल की उस हरकत से नाखुश दिखे, जिसमें उन्होंने अपना हाथ अपने पॉकेट में रखा हुआ है।
तीसरे वनडे मैच में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की। शुभमन गिल भी उन्हीं में से एक थे। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज गिल ने कैनबरा में खेले गए मैच की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं।
LPG सिलेंडर कंपनी ने जारी की गैस की नई कीमत
पहली तस्वीर में शुभमन गिल और विराट कोहली (56 रन) पिच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में गिल अपने साथी खिलाड़ियों के साथ तीसरे अंपायर के फैसले का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
युवराज सिंह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ शुभमन गिल की साझेदारी की तारीफ की, लेकिन साथ ही इस नौजवान खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आने वाले आगे के मैचों के लिए एक मजेदार नसीहत भी दे डाली।
गिल ने तस्वीर के साथ लिखा देश के लिए खेलने पर महान अनुभव हो रहा है। इसके रिएक्शन में युवराज ने लिखा, “महाराज जेब विचो हाथ कडो, इंडिया दा मैच चल रहा है क्लब दा नहीं (सर, कृपया अपना हाथ अपने पॉकेट से निकाल लें, आप भारत के लिए खेल रहे हैं किसी स्थानीय क्लब के लिए नहीं)।”