Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करवा चौथ पर इस बार इन आउटफिट्स को भी कर सकते हैं ट्राई

Karva Chauth

Karva Chauth

करवा चौथ (Karva Chauth) के लिए अगर आप अभी तक ड्रेस सेलेक्शन नहीं कर पाएं है, तो कपड़े सेलेक्ट कराने में हम आपकी हेल्प कर देते हैं। ज्यादातर गर्ल्स एंड लेडीज करवा चौथ पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन अगर आप इस बार साड़ी से अलग कोई डिफरेंट ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो इन आउटफिट्स को ट्राई करके देख सकते हैं। आइए, जानते हैं-

लहंगा-चोली

लहंंगा-चोली भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप अगर ब्राइडल लुक चाहते हैं, तो आप लहंगा-चोली ट्राई करें। इसके साथ आप मैचिंग जूलरी पहनें। आपका यह अंदाज बेहद खूबसूरत लगेगा।

प्लाजो सूट

आपको अगर लहंगा-चोली से ज्यादा कोई कम्फर्टेबल स्टाइल चाहिए, तो आप प्लाजो सूट भी ट्राई कर सकते हैं। आजकल फंक्शन के हिसाब से काफी अच्छे-अच्छे प्लाजो सूट आपको मिल जाएंगे।

रफल साड़ी

आप अगर ट्रेडिशनल साड़ी पहनते हुए आ रहे हैं, तो अब आपको रफल साड़ी भी ट्राई करनी चाहिए। यह साड़ी लुक सभी पर अच्छा लगता है। आपको अगर फ्यूजन लुक पसंद है, तो इस लुक को जरूर क्रिएट करें।

एथनिक लॉन्ग स्कर्ट

साड़ी या फिर दूसरे ट्रेडिशनल आउटफिट से अलग आप कोई अलग ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो आप एथनिक लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकते हैं। इसके साथ मैचिंग टॉप टीमअप करें। यह फ्यूजन लुक भी काफी पॉप्युलर है।

स्लिट कट कुर्ता

आपको अगर बिल्कुल सिम्पल लुक चाहिए, तो आप स्लिट कुर्ता विद जींस भी ट्राई कर सकते हैं। इस ड्रेस में भी काफी प्यारी लुक आती है। इस आउटफिट के साथ मैचिंग जूलरी स्टाइल करें।

सलवार-सूट

साड़ी से अलग आप सलवार-कमीज भी पहन सकते हैं। मार्केट में आपको कई पैटर्न और स्टाइल के आउटफिट मिल जाएंंग। आप पटियाला, रफल, फ्लोरल या एम्ब्रायडरी सलवार-सूट ट्राई कर सकते हैं।

Exit mobile version