Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाभि से बढ़ा सकते हैं अपनी सुंदरता, साथ ही सेहत को रख पाएंगे मस्त

navel

beauty from the navel

स्किन के ग्लो कि बात आती है तो हम सभी चेहरे पर फोकस करते है. लेकिन आपको बता दें, कुछ और जगह भी ऐसी जिससे आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं.  साथ ही तरह-तरह के मॉइश्चराइजर और स्क्रबर इस्तेमाल करते है. लेकिन आज आपको जानकर हैरानी होगी कि आप नाभी के जरिए भी त्वचा को दमका सकते है. ऐसा इसलिए क्योंकि नाभी हमारे चेहरे से सीधे तौर पर जुड़ी होती है. जी हाँ, नाभि के जरिये अपने स्वस्थ का भी ख्याल रख सकती हैं साथ ही होनी सुंदरता भी बढ़ा सकती हैं.

 बादाम

दिन में 2 से 3 बार बादाम तेल कि कुछ बूंदे नाभी पर लगाए. इससे स्किन में ग्लो आने के साथ ही डार्क सर्किल्स भी कम हो जाएंगे.

देसी घी

त्वचा को अगर साफ, चमकीला और नर्म बनाना है तो घी से अच्छा कुछ नहीं है. इसलिए मौका मिलते ही आप नाभी पर घी लगा लीजिए. घी जैसी साधारण सामाग्री आपके महंगे मॉइश्चराइजर से ज्यादा असरदार होती है.

शहद

अगर त्वचा कि खुश्की और मुंहासे दूर करनी है तो शहद को नाभी पर लगाना ना भूले. हालांकि इसे लगाने के 20 मिनिट बाद इसे साफ करना भी याद रखें.

सरसों

सरसों के इस गुणकारी तेल से त्वचा मुलायम होती है. साथ ही इससे चेहरे कि झाइयां भी कम होती है.

Exit mobile version