Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए घर पर रख सकते हैं कितना कैश, ज्यादा रखने पर लग सकता है जुर्माना

Rupee

Rupee

नोटबंदी के बाद से घर में कैश (Cash) रखने की आदत से लोगों कुछ हद तक परहेज तो किया है. मगर इस पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा है. अक्सर हम बैंक और ATM की लाइन में लगने की झझट से बचने के लिए घर में कैश जमा करके रख लेते हैं. लेकिन की आपको पता है कि आप एक लिमिट तक ही घर में कैश रख सकते हैं. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में कितना कैश रख सकते हैं.

आपको बता दें, अगर आप लिमिट से ज्यादा कैश (Cash)  घर पर रखते हैं तो पकड़े जाने पर आपको भारी-भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे में इस जुर्माने से बचने के लिए आपको इनकम टैक्स ये नियम जरूर जान लेना चाहिए.

इतना रख सकते हैं कैश (Cash)

वैसे तो घर में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं है. आप जितना चाहें घर में कैश रख सकते हैं. लेकिन अगर आपको कभी इनकम टैक्स टीम की पकड़ लेती है तो आपको इतने कैश का सोर्स बताना होगा. अगर आपने ये पैसे सही तरीके से कमाए हैं और उसके सारे जरुरी डाक्यूमेंट्स आपके पास हैं या आपने इस पैसे पर इनकम टैक्स रिटर्न भरा है तो फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन, अगर आप इस पैसे का सोर्स नहीं बता पाए तो इनकम टैक्स आप पर कार्रवाई कर सकता है.

कितना लगता है जुर्माना

अगर आप कैश का हिसाब नहीं दे पाए तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके घर पर छापा मार सकता है. साथ ही कैश (Cash) का सोर्स न बता पाने पर बरामद पैसों पर 137% तक का टैक्स भी लगाया जा सकता है. मतलब आपका कैश तो जायेगा ही ऊपर से इसपर आपको 37% जुर्माना भरना पड़ सकता है.

PAN कार्ड दिखाना है जरुरी

बता दें, एक बार में 50,000 रुपये या उससे ज्यादा का अमाउंट निकालने या जमा करने पर आपको पैन कार्ड दिखना जरूरी होता है. वहीं, शॉपिंग करते समय 2 लाख से ज्यादा का पेमेंट कैश (Cash) में नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा. एक साल में आप अपने बैंक अकाउंट में 20 लाख रुपये से ज्यादा का कैश डिपॉजिट करते हैं, तब भी आपको पैन की जरूरत पड़ सकती है.

Exit mobile version