Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोनाकाल में सेविंग अकाउंट से आप बना सकती है लखपति

Financial Investment

वरिष्ठ नागरिक बचत

नई दिल्ली| कोरोनाकाल में अगर रोजाना के खर्च में से कुछ पैसे बचाकर घर की गुल्लक या सेविंग अकाउंट में डालने की जगह इसे सही जगह निवेश कर बेहतर रिटर्न कमाया जा सकता है। मंथली सेविंग पर अच्छे रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) को चुन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट 7.2 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सैलरी क्लास और महिलाएं पोस्ट ऑफिस के मंथली सेविंग स्कीम यानी रेकरिंग डिपॉजिट का ऑप्शन ले सकते हैं, जहां अधिकतम रिटर्न मिल रहा है।

वाहन उद्योग से लेकर चिकित्सा जगत में रोबोट का होगा व्यापक इस्तेमाल

वहीं, ज्यादातर बैंक एसबीआई, देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक और आंध्रा बैंक आदि 1 साल से 5 सालtw तक की आरडी पर 5.80 फीसदी से 7 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। यानी बैंकों से ज्यादा फायदा पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में है। वहीं बैंक के बचत खाते में 4 से 4.5 फीसदी तक ही ब्याज मिलता है।

दूसरी तिमाही में मकानों की कीमत ऊंचे पायदान पर, दिल्ली ने लगाई 5 स्थानों की छलांग

मान लिजिए कि आपका मंथली निवेश आरडी में 3000 रुपये हो जाएगा। यानी आप पांच साल में करीब 1.80 लाख रुपए निवेश करेंगे। आपका 5 साल बाद करीब 2.20 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। यानी 5 साल में कुल जमा पर आपको करीब 37,500 रुपये का ब्याज मिलेगा।

Exit mobile version