- भारत के जाने माने उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत और शोहरत के बारे में कौन नहीं जानता। हालांकि हम में से बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि मुकेश अंबानी 1 दिन में कितना रुपए कमाते हैं। आप सोच भी नहीं सकते कि मुकेश अंबानी 1 दिन में कितना रुपए कमाते हैं।
दुनिया का सबसे महंगा घर मुकेश अंबानी का है। अंबानी के घर का नाम एंटीलिया एक वर्ल्ड फेमस इमारत है। 27 मंजिला आलीशान इमारत 40 हज़ार स्क्वेयर फिट में बनी हुई है। इसमें इस घर में 168 कारों के लिए 7 मंजिला गैराज है। साथ ही स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हेल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए अलग से होम थिएटर भी है। घर को बनाने में करीब 2 बिलियन डॉलर मतलब 11 हज़ार करोड़ खर्च हुए हैं और इसमें 600 कर्मचारी काम करते हैं।
अंबानी की एक दिन की सैलरी जानकर आश्चर्य चकित रह जायेंगे। Hurun Global Rich List 2020 की रिपोर्ट में मुकेश अंबानी की साल 2019 की आय और हर घंटे की उनकी सैलरी के बारे में बात की गई थी। इस लिस्ट के अनुसार साल 2019 में मुकेश अंबानी का नेट वर्थ 3,80,700 करोड़ रुपए मतलब 67 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। साल 2019 में मुकेश अंबानी ने 7 करोड़ रुपए हर घंटे कमाए थे। एक दिन में मुकेश अंबानी ने 168 करोड़ रुपए कमाए थे।
मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। carblogindia की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के पास कई गाड़ियों का काफिला है। उनके पास एक बेंटले बेंटाग्या गाड़ी है जिसकी कीमत 3.85 करोड़ रुपए है, एक रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड गाड़ी है जिसकी कीमत 7.6 करोड़ रपए है और मर्सिडीज मेबैक 62 गाड़ी है जिसकी कीमत 5.15 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही आर्मर्ड बीएमडब्लू 760 एलआई गाड़ी है जो 8.50 करोड़ रुपए की है।
मर्सिडीज मैबैक बेंज एस660 गार्ड गाड़ी मुकेश अंबानी के काफिले की सबसे महंगी गाड़ी है, जिसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपए है। ऐसे ही एस्टन मार्टिन रैपिडे 3.88 करोड़, रॉल्स रॉयस फैन्टम 4 करोड़ और बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर 3.69 करोड़ रुपए की गाड़ी भी मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में शामिल है।