Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड संक्रमण से स्वस्थ्य होने के तीन माह बाद लें टीका

सिद्धार्थनगर। कोविड संक्रमण से ठीक हुए लोगों को अब तीन महीने के बाद टीका दिया जाएगा। वहीं ऐसे लोग जो टीके का पहला डोज लेने के बाद संक्रमित हुए हैं उन्हें भी तीन महीने के बाद ही दूसरा डोज लेने की सलाह दी गयी है। कोविड टीकाकरण कार्यों और वैक्सीन के प्रभावों की निगरानी कर रहे नेशनल एक्पर्ट ग्रूप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 की सलाह पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश कुमार ने इस संबंध में चिट्ठी जारी की है। स्वस्थ व्यक्ति टीकाकरण के 14 दिनों बाद रक्तदान कर सकते हैं।
इसके अलावा स्तनपान कराने वाली यानी धात्री माताओं को कोविड टीकाकरण कराने को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी। सोशल मीडिया पर कोविड का टीका स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए घातक बताया जा रहा था, लेकिन एक्पर्ट ग्रूप के अनुसार सभी धात्री माताएं टीका ले सकती हैं। इसके अलावा कोविड संक्रमित रोगियों को यदि एंटी सार्स टू मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दिया गया है तो ऐसे लोग अस्पताल से निकलने के तीन माह बाद टीका ले सकते हैं। साथ ही वैसे सभी लोग जो बीमार है और जिन्हें अस्पताल या आइसीयू देखभाल की जरूरत है, उन्हें कोविड का टीका चार से आठ सप्ताह बाद तक लगाया जा सकता है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना पाजिटिव होने के बाद लाभार्थी तीन माह बाद टीका लें। इतने दिनों के अंतराल पर टीका लेने से लाभार्थी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे और टीके का गलत असर नहीं होगा।

14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान

एक्सपर्ट ग्रूप ने कहा है कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कोविड काल में रक्तदान कर सकता है। ऐसे लोग जिनका टीकाकरण हुआ है वे टीकाकरण के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं। वैसे लोग जो कोविड संक्रमित हुए और फिर उनका आरटीपीसीआर निगेटिव आ गया है तो वे भी 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं।

Exit mobile version