Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऐसे जाने छींक शुभ-अशुभ की पहचान

छींक शुभ है या अशुभ

आपकी छींक शुभ है या अशुभ

छींक (Sneeze) आने से बहुत से फैक्ट जुड़े हुए हैं. ऐसे में शास्त्रों की माने तो आज भी छींक आने से बहुत से बातों को के बारे में कहा जाता है. जी हाँ, हर छींक को शुभ और अशुभ कहा जाता है. छींक (Sneeze) आने पर कभी कभी घर से किसी शुभ काम के लिए जाने से मना कर दिया जाता है क्योंकि उससे काम बिगड़ने का डर रहता है.

अब आजकल कई लोग इस अपशकुन और शकुन को मानते हैं तो कई लोग नहीं. वहीं अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप शुभ और अशुभ छींक की पहचान कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

 

शुभ-अशुभ छींक (Sneeze) की पहचान-

* कहा जाता है अगर कोई व्यक्ति दायी तरफ छींकता है तो उसे शुभ माना जाता है और इस छींक से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है.

* कहते हैं घर से बाहर निकलते समय अगर कोई आपके सामने छींकता है तो समझ लो आपका झगड़ा किसी ना किसी से होना तय है.

* कहते हैं अगर किसी व्यक्ति की छींक बाई ओर से आती है तो उसे धन का लाभ होने वाला है और उसे कहीं ना कहीं से पैसा मिल ही जाता है.

* मान्यता है कि ऊपर की तरफ से छींकना शुभ फल देती है और वहीं नीचे की तरफ छींकने से इंसान को भय आने लगता है. इसी के साथ अगर नीचे की तरफ छींक आए तो इंसान भी में जीना शुरू कर देता है.

Exit mobile version