Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीवन में चाहिए सच्चा प्यार, तो आज़माएं ये टिप्स

Money

Money

हर इंसान को अपने जीवन में पैसे (Money) और प्यार (Love) की जरूरत है. पैसे आपको आर्थिक तौर पर मजबूत करते हैं और भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं, वहीं प्यार भावनात्मक मजबूती देता है.

आपके जीवन में इनमें से किसी एक या दोनों की ही कमी है, तो आप फेंगशुई (Feng Shui) के कुछ उपायों को अपना कर लाभ उठा सकते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है, साथ ही वैवाहिक जीवन या लव लाइफ में कोई दिक्कत है, तो उसे दूर करके रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

प्यार और पैसा के लिए फेंगशुई ​टिप्स

  1. फेंगशुई और वास्तु दोनों में ही एनर्जी को प्रमुख माना गया है. आपके घर के किचन का संबंध आपके पैसे से होता है. आपका किचेन जितना ही व्यवस्थित और साफ-सुथरा होगा, उतनी ही आय बढ़ेगी. गसै स्टोव और अन्य उपकरण सही तरह से कार्य करते हुए होने चाहिए. बंद पड़ी चीजों का हटा दें.
  2. आप अपने जीवन में प्यार को बढ़ाना चाहते हैं या फिर लव पार्टनर चाहते हैं, तो सबसे पहले इसकी शुरुआत अपने कमरे से करें. कमरे में जोड़े में ही कुर्सी, तकिया, कप, पेंटिंग्स, फोटो फ्रेम आदि का प्रयोग करें. गोल मेज का इस्तेमाल करें. माना जाता है कि ऐसा करने से पार्टनरशिप एनर्जी पैदा होती है, जो आपके लव लाइफ के लिए लाभदायक होता है.
  3. फेंगशुई में मान्यता है कि आप अपने घर के मुख्यद्वार को आकर्षक और सजाकर रखें. यह दूसरों को आ​कर्षित करने वाला होना चाहिए. वहां लगी घंटी सही हो, दरवाजे पर स्वागत करती हुई तस्वीरें या पेंटिंग्स लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी आय बढ़ती है. माना जाता है कि ऐसा करने से आपको नए अवसर मिलते हैं.
  4. आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट, जेड प्लांट आदि भी लगा सकते हैं.
  5. रंगों का भी धन, संपत्ति और पैसे से संंबंध होता है. रंग आपकी भावनाओं से जुड़े होते हैं. लाल, बैंगनी और हरा रंग समृद्धि से जुड़े हैं. आप चाहें तो लाल रंग का रूमाल, लाल कारपेट, का उपयोग कर सकते हैं. कमरे के रंग को हरा या बैंगनी करा सकते हैं.
  6. घर के अंदर टूटी-फूटी वस्तुओं का बाहर कर दें या सही कराकर रखें. टूटी हुई या खराब पड़ी हुई चीजें निगेटिव एनर्जी को बढ़ाती हैं, जो आपकी आय को प्रभावित करती है.
  7. फेंगशुई में लाल रंग को बहुत ही प्रभावशाली और भाग्यशाली माना जाता है. इस वजह से घर के मुख्यद्वार को लाल रंग का लगाने की सलाह देते हैं. इससे निगेटिव एनर्जी दूर रहती है और नए अवसर प्राप्त होते हैं.
  8. लाइफ में लव और रोमांस को बढ़ाने के लिए घर के अंदर से नकारात्मकता और हिंसा से संबंधित प्रतीकों या तस्वीरों का इस्तेमाल न करें.
  9. आपके परिवार या वैवाहिक जीवन में प्रेम नहीं है, तो आपको अपने ​परिवार की फोटो या पति और पत्नी की साथ वाली फोटो हॉल या किचन में लगा सकते हैं.
Exit mobile version