Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेजान त्वचा को न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयार, इन फेसपैक से मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

Face Pack

Face Pack

सर्दियों के इन दिनों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती हैं जिसे पोषण की जरूरत होती हैं। साल का आखिरी दिन आ चुका हैं और कई लोगों को न्यू ईयर पार्टी में शामिल होना हैं। लेकिन कई लोग अपनी त्वचा के रूखेपन की वजह से इसमें शामिल होने से कतरा रहे हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ ऐसे नुस्खों को अपनाने की जो चहरे की त्वचा को इंस्टेंट ग्लो (Glow) प्रदान करें। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फेसपैक (Face Packs)  के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी रूखी और बेजान त्वचा को न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयार करने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन फेसपैक के बारे में।

गुलाब की पंखुडियों का फेसपैक (Face Packs) 

गुलाब की कुछ पंखुडियों में 2 टेबलस्पून गाडा दूध मिलाकर बारीक पीस लें। तैयार लेप को दस मिनट के लिए फ्रिज मे रख दें। बाहर निकालकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद जब लेप सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। गुलाब क्री पंखुडियों से त्वचा की रंगत निखरती हैं।

दही और टमाटर फेसपैक (Face Packs) 

अगर आप न्यू ईयर पार्टी के लिए चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहते हैं तो दही और टमाटर फेसपैक लगा सकती हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट व एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर टमाटर स्किन पर ग्लो लाने में मदद करता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन को साफ करके त्वचा को साफ, मुलायम, जवां बनाएं रखने का काम करता है। इस फेसपैक को लगाने से रूखी व बेजान स्किन गहराई से पोषित होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है। इसके साथ ही चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच टमाटर पेस्ट और 2 चम्मच दही मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में चेहरे को धो लें।

स्ट्राबेरी का फेसपैक (Face Packs) 

मिक्सर यें 2 छोटे साइज के स्ट्राबेरी और 1 टेबलस्पून बटर (नमक वाला नहीं) डालकर पीस लें। तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद कुनकुने पानी में भीगे हुए टावल से चेहरा पोंछ लें। स्ट्राबेरी से स्किन टोन निखरता है और बटर चेहरे को माइश्चाराज करता हैं।

दालचीनी, शहद और नींबू फेसपैक (Face Packs) 

शहद स्किन पर ब्लीचिंग की तरह काम करता है। नींबू त्वचा पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल साफ करके उसे पोषित करने में मदद करता है। इसके अलावा दालचीनी डेड स्किन सेल्स को साफ करके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो दिलाने में मदद करता है। इसके लिए एक कटोरी में 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1-1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। तैयार पेस्ट को सूखने तक चेहरे व गर्दन पर लगाएं। बाद में पानी से चेहरा धोकर सुखाएं और चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

कॉफी और शहद फेसपैक (Face Packs) 

कॉफी सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी गई है। यह स्किन को गहराई से पोषित करके साफ करने में मदद करता है। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर दाग, धब्बे, झुर्रियां, काले घेरे, पिंपल्स आदि दूर होने में मदद मिलती है। इसके अलावा टैनिंग दूर करने में भी कॉफी फेसपैक बेस्ट माना गया है। इसके लिए एक कटोरी में 1-1 चम्मच कॉफी और कोको पाउडर मिलाएं। अब इसमें 2-2 बूंदें शहद और नींबू का रस मिलाएं। फिर जरूरत अनुसार दूध मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाकर मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें। आपको पहली बार में ही फर्क नजर आएगा।

पके हुए केले का फेसपैक (Face Packs) 

पके हुए केले को छीलकर अराल लें मसल लें। इसमें 3 टेबलस्पून पका हुआ पपीता मसलकर मिलाएं। इसे दो मिनट चम्मच से फेंटें। फिर चेहरे पर अप्लाई करें। 20 – 25 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन टाइट होती है और नेचुरली ग्लो करती हैं।

दूध और ओटमील फेसपैक (Face Packs) 

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो के लिए दूध और ओटमील फेसपैक कारगर साबित होता है। यह डेड स्किन सेल्स को साफ करके रूखी व बेजान त्वचा को पोषित करता है। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहने के साथ ग्लो आने में मदद मिलती है। इसके लिए एक बाउल में 1/4 कप दूध, 2 चम्मच ओटमील पाउडर, 2 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं। बाद में चेहरा धोकर साफ कर लें।

Exit mobile version