Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे में मिलेगी बिना परीक्षा नौकरी, बस होनी चाहिए ये डिग्री

Railways

Railways

भारतीय रेलवे (Railways) में नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है. रेलवे भर्ती सेल ने पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी WCR की आधिकारिक वेबसाइट wcr.Indianrailways.gov.in के माध्यम से 14 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारतीय रेलवे (Railways) में कुल 3015 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये खाली पद पश्चिम मध्य रेलवे के विभिन्न डिवीजनों में भरें जाने हैं. जेबीपी डिवीजन में 1164 पद, कोटा डिविजन में 853 पद, सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल के 170 पद, डब्ल्यूआरएस कोटा में 196 पद और मुख्यालय/जेबीपी में 29 सहित कई अन्य पद शामिल हैं.

योग्यता व उम्र सीमा

जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा पास होना चाहिए. वहीं आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ऊपरी उम्र सीमा में एससी व एसटी श्रेणी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

ऐसे करें अप्लाई

>> आधिकारिक वेबसाइट wcr.Indianrailways.gov.in पर जाएं.
>> यहां रेलवे भर्ती सेल (Railways Recruitment Cell) पर क्लिक करें.
>> अब अपरेंटिस 2023-24 के लिंक पर क्लिक करें.
>> अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
>> मांगे गए सभी विवरण और डाक्यूमेंट अपलोड करें.
>> आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.

जल्दबाजी में गलत अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए पैसे? तो इस तरीके से मिलेंगे वापस

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 136 रुपए है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 36 रुपए निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

सिलेक्शन प्रोसेस

अपरेंटिस पदों पर आवेदकों का चयन योग्यता के आधार पर तैयारी की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा. मेरिट 10वीं और और आईटीआई में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया तैयार की जाएगी.

Exit mobile version