Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 पिता की प्रेरणा से मेडिकल सेवा देने आगे आया युवा डॉक्टर, कोविड मरीजों का कर रहा इलाज

Dr. Karthikeya Khanna

Dr. Karthikeya Khanna

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में मौजूद निजी चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जन डॉ वैभव खन्ना के पुत्र कार्तिकेय ने पिता से प्रेरणा लेकर चिकित्सकीय सेवा देने के लिए आगे कदम बढ़ाया है। वह अस्पताल के कोविड यूनिट में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सुबोध कुमार के साथ मरीजों का उपचार कर रहे हैं।

पुत्र कार्तिकेय के बारे में बताते हुए डॉ. वैभव खन्ना कहते हैं कि इंदौर के औरोबिन्दो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एवं परास्नातक संस्थान से इंटर्नशिप पूर्णकर कार्तिकेय ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है। उसकी उम्र अभी 24 वर्ष ही है। युवा डॉ कार्तिकेय खन्ना ने इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुबोध कुमार के मार्गदर्शन में बतौर रेजिडेंट डॉक्टर कोविड मरीजों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है।

CM योगी ने कोरोना को दी मात, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने बताता कि कोविड ग्रसित मरीजों के समीप रहकर इस महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने का जो पहल डॉ. कार्तिकेय ने अपने चिकित्सकीय करियर के शुरुआत में उठाया है, उसे सिर्फ एक पिता होने के कारण ही नहीं बल्कि एक चिकित्सक होने की वजह से अत्यंत प्रेरणादायी मानते हैं।

डॉ कार्तिकेय खन्ना ने कहा कि लखनऊ में कोविड से बिगड़े हुए हालात को देखते हुए उनके मन में सक्रिय रुप से मरीजों के सेवा कार्य में जुटने की इच्छा जाहिर हुई। इसके बाद उनके पिता के दिखाए राह और गुरु के दिखाएं चाह पर वह आगे बढ़ चले।

Exit mobile version