नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि युवाओं को देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए देश के इतिहास विशेष रूप से सीमायी इतिहास को जानना और समझना चाहिए।
श्री सिंह ने आज सैन्य साहित्य महोत्सव 2020 को वीडियो कांफ्रेन्स से संबोधित करते हुए कहा कि उत्सव धीरे-धीरे सैन्य जीवन और आम जनता के बीच सेतु के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मिलिट्री लिटरेचर को आमजन से जोड़ने के पीछे, खुद मेरी भी गहरी रुचि रही है। मेरी बड़ी इच्छा है कि हमारी आने वाली पीढ़ियां, हमारे देश के इतिहास, खासकर सीमाई इतिहास को जानें और समझें।
पीएम मोदी देश के सबसे बड़े किसान हितैषीः शिवराज सिंह चौहान
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय से जुड़े थिंकटैंक, मिलिट्री स्ट्रेटजी से जुड़े शोध,पत्रिका और अन्य सामग्री का ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रकाशन करते हैं। जिससे कि ये सामग्री लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री का पद ग्रहण करने के साथ ही, मैंने बकायदा एक कमेटी गठित की। यह हमारे सीमाई इतिहास, उससे जुड़े युद्ध, शूरवीरों के बलिदान, और उनके समर्पण को सरल, और सहज तरीके से लोगों के सामने लाने की दिशा में काम कर रही है।
श्री सिंह ने कहा कि समय-समय पर वह खुद इनकी समीक्षा करते हैं और जरूरी दिशानिर्देश देते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहता है, कि हमारे देश की जनता, अलग-अलग स्तरों पर हमारी सेनाओं, और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चीजों को, अच्छी तरह से समझें और यथासंभव उसमें अपना योगदान भी दें।