Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यंग जीनियस ग्रुप द्वारा आयोजित प्रतियोगिता रूपी कवि सम्मेलन का समापन

सिद्धार्थनगर। यंग जीनियस ग्रुप द्वारा आयोजित फेसबुक लाइव रूपी कवि सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस फेसबुक लाइव प्रतियोगिता रूपी कवि सम्मेलन का प्रारंभ 2 अगस्त 2020 को शाम 3 बजे से कवि, शायर एवं लेखक ई. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह (मिन्नत गोरखपुरी) द्वारा हुआ।

इस प्रतियोगिता में देश विदेश के युवा कवियों और कवियित्रियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जनता निर्णायक की भूमिका में थी। प्रतियोगिता में अंजली मिश्रा (देवरिया) ने प्रथम स्थान, शशि यादव (चित्रकूट) ने द्वितीय स्थान, अरुणेश विश्वकर्मा (सिद्धार्थनगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा फुरकान फ़ैज़ी , गणेश मिश्रा, पुष्कर कुमार भारती, अनिल कश्यप ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

इस प्रतियोगिता में यंग जीनियस ग्रुप की सहयोगी संस्थाएं अविरल साहित्य ,तुलसी काव्य मंच,साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी ,आर जी टेक एजुकेशन सेंटर, सनराइज एजुकेशन एंड कंसल्टेंट ,एवेन्यू कम्प्यूटर्स ,विजडम पब्लिक स्कूल, वैष्णवी सिद्धार्थ विद्या एकेडमी ,महिला प्रशिक्षण केंद्र ,सरदार भगत सिंह युवा शक्ति संगठन,सिद्धार्थ इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक आदि रहे।

आयोजक मण्डल ने सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों एवं अन्य सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यंग जीनियस ग्रुप द्वारा जल्द ही इन सात विजेताओं के मध्य पुनः एक प्रतियोगिता रूपी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनता के निर्णय के आधार पर चयनित प्रथम पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी एवं समस्त प्रतिभागियों को डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version