लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी निवासी सूचित त्रिपाठी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर ठगी के शिकार होने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक सूचित त्रिपाठी ने ओलेक्स (olx fraud) पर स्कूटी की पोस्ट देख कर उसे खरीदने के लिए तस्वीर डालने वाले व्यक्ति को फोन कर स्कूटी देखने की बात कही। जिसके लिए उसने पीडि़त से डिलेवरी चार्ज के नाम पर 1150 रुपये मांगे।
लिव इन रिलेशन में रह रहे बीडीएस छात्र ने की आत्महत्या, इस दिन होनी थी शादी
पीडि़त द्वारा एकाउंट में देने पर उसने सिक्योरिटी और इंश्योरेंश के नाम पर 4999 रुपये जमा कराए। उसके बाद उसे स्कूटी नही मिली। काफी देर इंतजार करने के बाद पीडित सूचित त्रिपाठी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर मोबाइल नंबर व अकाउंट नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया।
गर्भवती महिला ने लगाया छेडख़ानी व पिटार्ई का आरोप, आरोपित को पुलिस ने छोड़ा
इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।