सहारनपुर। जिले के देवबंद क्षेत्र में पूर्व मंत्री के होटल में उन्ही के गांव के युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राणा के देवबंद स्थित होटल में उन्हीं के गांव भायला खुर्द निवासी मोहन राणा (32) ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। देवबंद कोतवाली निरीक्षक हरिनारायण सिंह ने आज बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर नमूने एकत्रित किए।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक भायला खुर्द के प्रधान देवेंद्र राणा का चचेरा भाई था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मांगलिक के मुताबिक मोहन राणा ने अपनी शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगाई। मृतक के छोटे भाई सोहन सिंह राणा के मुताबिक घरेलू कलह के कारण उसके भाई ने आत्महत्या की है। पुलिस इस मामले की बारीकी से तहकीकात कर रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह पूरी तरह से आत्महत्या का ही मामला है।