झारखंड के धनबाद में अचानक धरती फटने से एक युवक पाताल में समा गया। हालांकि पास खड़े लोगों ने उसे तत्काल गोफ से बाहर निकाला। युवक गोफ की आग से पूरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया।
जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बीसीसीएल के प्रति गुस्सा देखा गया। घटना केंदुआडीह थानाक्षेत्र अंतर्गत यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के समीप की है।
घटना के संबंध बताया गया कि केंदुआडीह थानाक्षेत्र के गंसाडीह-3 नम्बर निवासी उमेश पासवान रविवार अहले शौच करने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के समीप तेज आवाज के साथ धरती फट गई। जिसमें उमेश पासवान समा गया। घटना के वक्त पास में कुछ लोग खड़े थे, जिन्होंने उमेश को गोफ से निकाला। उमेश का शरीर बुरी तरह से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए तत्काल एसएनएमएमसीएच भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया।
चैंबूर-विक्रोली हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई, PM मोदी ने जताया शोक
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। वे घटना के लिए बीसीसीएल को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
बता दें कि केंदुवाडीह थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर कोलयरी पेंच में चंद महीने पहले गैस रिसाव की घटना सामने आई थी। आनन-फानन में गैस रिसाव को बंद किया गया था। वहीं स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान में बसाने की बात हुई थी। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है। बीसीसीएल और जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण आये दिन लोग गोफ में समाते रहते हैं। आये दिन इलाके में भू-धसान और गैस रिसाव की घटना होती रहती है। लेकिन इन घटनाओं से ना तो बीसीसीएल ओर ना ही जिला प्रशासन कोई सीख लेती है।