Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहाते समय नहीं में डूबा युवक, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

Drowned

Drowned

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढुवा गोदाम गांव में भैसही नदी में सोमवार को नहाते समय 24 वर्षीय सूबेदार भारती डूब गया। 24 घंटे बाद भी उसकी जानकारी नहीं होने पर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने तलाशी अभियान में तेजी की मांग को लेकर गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत करा जाम को समाप्त कराया।

सुबह करीब नौ बजे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला और पुरुष प्रदर्शनकारियों से गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह जाम हो गया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि तलाशी अभियान में सुस्ती से 24 घंटे बीतने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। लोगों ने मांग किया कि एनडीआरफ की टीम से युवक की तलाश कराई जाए। वहीं कुछ लोग परिवार को मुआवजे दिलाने की भी मांग करने लगे।

बुजुर्ग दंपती का बैग काटकर बैंक के अंदर से उड़ाए 80 हजार रुपए

सूचना मिलते ही मौके पर सदर तहसीलदार ओम प्रकाश यादव, सीओ सिटी धनंजय मिश्र, थाना दक्षिण टोला एसओ पंकज सिंह एवं सरायलखंसी के प्रभारी रूपेश सिंह एवं पीएसी फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस ने लोगों का समझाया गया साथ ही एनडीआरफ की टीम को आजमगढ़ से भी बुलाया गया।

इसके बाद ही लोग वहां से हटे जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। जानकारी मिलने पर मौके पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय, परदहां ब्लाक प्रमुख राजेश कुमार भी पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक सर्च आपरेशन जारी रहा।

Exit mobile version