Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोबाइल पर बात करते हुए 120 फीट गहरे कुएं में गिरा युवक, मौत

talking on mobile

talking on mobile

चूरू जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के धानुका कुएं के पास 25 वर्षीय एक युवक मोबाइल  पर बात करते हुए 120 फीट गहरे खुले कुएं में जा गिरा।

करीब 150 साल पुराने कुएं में युवक के गिरने की यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों  की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मोके पर पहुंची और वार्डवासियों की सहायता से युवक को रस्सियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत  हो चुकी थी।

सड़क हादसे में हुई भाई-बहन की मौत, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम

संसाधनों के अभाव में शव को 120 फीट गहरे कुएं से बाहर निकालने में करीब दो घण्टे का वक्त लग गया। मृतक की शिनाख्त वार्ड 52 के ही दिनेश उर्फ मीकू सैनी के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय भरतिया जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

चूरू कोतवाली के एएसआई शिवकुमार ने बताया कि हादसा सुबह हुआ। मृतक के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 25 वर्षीय दिनेश उर्फ मीकू मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। मोबाइल पर बात करते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। हालांकि पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Exit mobile version