Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, प्रेम विवाह करने पर पिता से हुआ था विवाद

jumps into river Gomti

jumps into river Gomti

लखनऊ। हसनगंज इलाके पारिवारिक विवाद से परेशान होकर युवक ने हनुमान सेतु पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। कुछ दूरी पर मिली युवक की बाइक से परिजनों ने शिनाख्त की। गोताखोरों की मदद से पुलिस युवक की तलाश नदी में देर रात तक करती रही।

थाना प्रभारी हसनगंज ने बताया कि महानगर न्यू हैदराबाद कालोनी निवासी 24 वर्षीय निजामुद्दीन तकरोही चिनहट में मोटरसाइकिल एजेंसी में काम करता है। बुधवार दोपहर बाद निजामुद्दीन हनुमान सेतु पुल पर पहुंच गया और उसने गोमती नदी में छलांग लगा दी। युवक को नदी में कूदता देख मौके पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया।

NCT बिल के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं का लखनऊ में प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठी

सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुल से कुछ ही दूरी पर युवक की बाईक मिली। बाइक के जरिए युवक की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बकौल पुलिस युवक ने बहराइच की रहने वाली हुमा से प्रेम विवाह किया था। परिवार वाले विवाह के विरोध में थे। बुधवार को युवक का पिता आसिफ से विवाद हो गया था। जिससे आक्रोष में युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी।

पुलिस देर शाम तक नदी में युवक की तलाश करती रही। गुरुवार सुबह उजाला होने पर पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशेगी।

Exit mobile version