फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत युवक की सरियों में गर्दन फंसाकर किन्ही लोगों ने हत्या कर दी। उसका शव खाली प्लाट में मिला है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
एका निवासी रविन्द्र (20) पुत्र गौरीशंकर की ससुराल थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में है। वह हिमायूपुर में ही रहता था। बताया जाता है कि वह रविवार की शाम इसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला करबला गली नम्बर 10 में आया था। कुछ समय बाद लोगों ने उसका शव एक खाली प्लाट में सरियों के बीच फंसा देखा तो वह सन्न रह गये।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। हत्या किन लोगों ने क्योंकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
तालाब से मिला युवक का सिर कटा शव, इलाके में मचा हड़कंप
इस सम्बंध में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि करबला स्थित खाली प्लाट में एक रविन्द्र नाम के युवक का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।