Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की गला रेतकर हत्या, दो गिरफ्तार

Murder

Murder

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र में आज कुछ लोगों ने तेज हथियार से एक युवक की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी।

कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के रामजानीपुर पहाड़िया टोला निवासी इतवारी पहाड़िया (30) के घर में दो लोग प्रवेश कर गया और तेज हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी। हादसे के बाद दोनों भाग गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान पुसा पहाड़िया और उसके पुत्र सन्नी पहाड़िया के रूप में हुई है, जो उसी गांव का रहने वाला है।

श्री सिंह ने बताया कि घटना का कारण मृत युवक का आरोपी पुसा पहाड़िया की पत्नी के साथ अवैध संबंध बताया गया है। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक ठिकाने पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद घटनास्थल के पास से तेज हथियार को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version