Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूमि विवाद में युवक की हत्या, पत्नी ने सौतेली मां-पिता पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कसया इलाके के गांव पिपरा में रविवार भोर में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी ने सौतेली सास, उसके भाई एवं पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।

पांच घंटे बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने कसया-तुर्कपट्टी मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने मौके पर पहुंचकर इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के साथ पुलिस लापरवाही की जांच कर दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

अमेरिकी अखबार का बड़ा खुलासा, भारतीय सैनिकों ने गलवान झड़प में मारे थे चीन के 60 से ज्यादा सैनिक

पुलिस मृत युवक के पिता व सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चेतन चौहान की शादी दो माह पूर्व नीतू से हुई थी। उसकी मां की मौत के बाद पिता राजकुमार चौहान ने दूसरी शादी कर ली थी। पत्नी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भूमि बेचे जाने को लेकर पिता-पुत्र में अनबन चल रही थी। रात में वह पति के साथ छत पर सोई थी। लगभग तीन बजे पति लघुशंका करने नीचे उतरे।

वाराणसी में 116 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार

आरोप है कि इसी दौरान उसके पिता, सौतेली मां बलवंती एवं कप्तानगंज थाने के गांव सिसवा निवासी उसके भाई गुड्डू ने मिलकर हत्या कर दी।

Exit mobile version