प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र में बीतीरात को एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।
बाघराय थाना क्षेत्र के पचमहुआ सेती का पुरवा निवासी महेश उर्फ मैकू पाल (50) की देर रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात उस वक्त हुई जब महेश अपने रिश्तेदारी से निमंत्रण में शामिल होकर साइकिल से रात्रि को घर लौट रहा था।
घटना की सूचना पर बाघराय इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के दो गोली लगी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।