Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेत से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

Shot

Shot

हमीरपुर। खेत से घर लौट रहे युवक की दौड़ा-दौड़ा कर सोमवार को दिनदहाड़े गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। खून से लहूलुहान युवक को परिजन सरकारी अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीओ, मझगवां पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंची।

मझगवां थाना क्षेत्र के टोलारावत गांव निवासी 40 वर्षीय मनीष तिवारी पुत्र मुन्नालाल तिवारी सोमवार को खेत से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। तभी कुल्हैंडा नहर के पास आधा दर्जन हमलावरों ने पीछे से गोली (Shot) मार दी। सड़क पर गिरे मनीष तिवारी जान बचाने के लिए दौड़ा लेकिन हमलावरों ने पीछा करके उसे दौड़ा दौड़ा कर मारा। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे खून से लथपथ मनीष तिवारी को मरा समझकर हमला वर मौके से फरार हो गए। परिजन घायल को सरकारी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर सत्येंद्र ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पुत्र भूपेंद्र तिवारी ने बताया पिछले साल उसकी बहन के साथ इटौरा गांव के रोहित ने बदसलूकी की थी। पास्को एक्ट आदि में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी सजा काटकर रोहित कुछ समय पहले जेल से छूटकर घर आया था। बताया कि उसके पिता मनीष तिवारी की गोली मारकर हत्या करने वाले हमलावर इटौरा और टोलारावत गांव के है।

मौके पर सीओ भास्कर वर्मा, मझगवां थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर परिजनों का आक्रोश धड़क उठा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। जल्द ही आरोपी जेल जाएंगे।

Exit mobile version