Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस की पिटाई से सब्जी बेच रहे युवक की मौत, होमगार्ड समेत दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Agra Nagar Nigam Chief Engineer AK Ram suspended

Agra Nagar Nigam Chief Engineer AK Ram suspended

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कोरोना कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में उन्नाव पुलिस ने सब्जी बेच रहे 17 वर्षीय युवक को जबरन उठा लिया और थाने ले गई। बाद में युवक की उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सब्जी विक्रेता की मौत से नाराज लोगों ने उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम लगा दिया।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। एएसपी का कहना है कि युवक के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर दो पुलिसकर्मियों और होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है।

क्या है पूरा मामला

मामला उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भटपुरी इलाके का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, फैसल (17) कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी बेच रहा था। मृतक फैसल के चाचा मिराज ने बताया कि सब्जी बेचने के दौरान दो सिपाही उसे उठाकर स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गए, जहां उसे बुरी तरह पीटा गया। पिटाई से उसकी हालत बिगड़ गई और जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आक्रोशित लोगों ने उन्नाव-हरदोई मार्ग पर लगाया जाम

मौत की खबर सुनते ही परिजन और सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोग बांगरमऊ चौराहे बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जाम के दौरान बांगरमऊ से हरदोई, लखनऊ और उन्नाव का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। जाम की खबर मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई।

बदायूं सड़क हादसे में मां-बेटे समेत चार की मौत, CM योगी ने जताया दुख

एएसपी ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी मंडी में काफी भीड़ लगी है। मौके पर पहुंचे दो सिपाही फैसल को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गए। जहां उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, परिजनों की तहरीर पर आरोपी दो आरक्षियों व एक होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version