फिरोजाबाद। रामगढ़ थाना क्षेत्रांर्गत बुधवार को बच्चे को स्कूल छोड़कर घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात लोगों ने गोली (Shot) मार दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
थाना उत्तर क्षेत्र के संतोष नगर निवासी सुशील यादव (32) बुधवार को मोटरसाइकिल पर बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था। तभी थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत इंद्रा कॉलोनी से आगे सांती वाली बगीची के पास उसे अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गोली सुशील को पीठ में लगी, जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा।
भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन- फानन में घायल को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर पहुंची, जहां उसे भर्ती कर लिया गया।
इस सम्बंध में सीओ सिटी अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि एक युवक को गोली मारने की घटना प्रकाश में आई है। इस मामले में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया है।