गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के तरबगंज क्षेत्र में जमीनी रंजिश को लेकर गुरुवार को दबंगों ने सरेआम गोली (Shot) मारकर एक युवक की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तरबगंज थाना क्षेत्र के परियावां गांव के रहने वाले प्रधान भूपमणि शुक्ला (35) दोपहर में अपने गांव में जा रहा था कि घात लगाये दबंगों ने भूपमणि पर फायर झोंक दिया।
उन्होंने बताया कि गंभीरावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हत्या के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा काटा।