Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ससुराल आए युवक की गोली मारकर हत्या

Firing

Firing

देवरिया। बनकटा थाना के अकटही डरैला मार्ग पर शनिवार को ससुराल से बच्चे की दवा कराकर वापस लौट रहे मोटर साइकिल सवार पिता की अज्ञात बदमाशों ने गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की तलाश में जुटी हुई है।

मूलरूप से बिहार राज्य के सिवान जिला गुठनी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर निवासी सूरज प्रसाद (28) की ससुराल खामपार थानाक्षेत्र में सरया टोला दुधई में हैं। ससुर गोपाल प्रसाद के मुताबिक दामाद सूरज ससुराल आया हुआ है।

शनिवार को वह मोटर साइकिल से अपने बेटे की दवा लेने गया था। वापस लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने नोनार पांडे गांव की पुलिया के पास सूरज की गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी।

पति की हत्या की खबर मिलते पत्नी रीमा और परिवार के लोग पहुंच गए। सूचना पाकर एसपी संकल्प शर्मा, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, एसडीएम अंगद यादव, थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। युवक की हत्या किन कारणों से हुई इसको लेकर जांच चल रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version