Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या

Constable

Constable shot during a fight

बागपत। जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव में एक युवक की कोताना मार्ग पर गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई। पुरानी रंजिश के कारण युवक को घर से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा है। जिस युवक की हत्या हुई है ़वह कुछ दिन पहले ही चोरी की घटना के मुकदमे में जेल से जमानत पर बाहर आया था।

ग्राम लुहारी निवासी सुरेंद्र सिंह ने को बताया कि उसका 46 वर्षीय भाई जितेंद्र पुत्र वेदप्रकाश गांव में ही खेती व क्षेत्र में किसानों से गेहूं खरीदने का काम करता था। सोमवार की रात जितेंद्र के साथ रहने वाला एक युवक उससे घर से बुलाकर ले गया, लेकिन देर रात तक जितेंद्र घर वापस नहीं लौटा। देर रात एक व्यक्ति उनके घर आया और बताया कि कोताना मार्ग पर आम के बाग के पास जितेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।

वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां जितेंद्र का शव पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी बड़ौत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, घटना की सूचना पर एएसपी मनीष कुमार मिश्र व सीओ हरीश सिंह भदौरिया भी मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जितेंद्र के परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं पीड़ित परिजन ने मंगलवार को बड़ौत पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि जितेंद्र की पुरानी रंजिश में हत्या की गई है। वह सरसों चोरी के मुकदमे में कुछ दिन पहले जेल गया था और अब जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। इस घटना में गांव के ही जितेंद्र पुत्र महक सिंह व आंनद पुत्र राजवीर को नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Exit mobile version