Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

कानपुर जनपद के आउटर थाना क्षेत्र सचेंडी में दुकान पर बैठे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हथियारबंद हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का कारण प्रधानी चुनाव की रंजिश बताई जा रही है।

सचेंडी के रऊतेपुर निवासी सोनू (24) पांच भाईयों में सबसे छोटा था। उसकी गांव से एक किलोमीटर दूर शिवली रोड की बाबा मार्केट पर जय महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। गुरूवार को सोनू दुकान पर बैठा था, तभी प्रधानी चुनाव की रंजिश मानने वाले राजेश ठाकुर अपने साथी के साथ पहुंचे और गोली से फायर कर दिया। एक गोली लगने के बाद सोनू भागा तो हमलावरों ने दौड़ाकर उसके सिर में गोली मारते हुए भाग निकले। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

घटना की जानकारी पर परिजन पहुंचे और लहुलूहान हालत में युवक को हैलट अस्पताल लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के बड़े भाई नीरज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्यारोपी राजेश ठाकुर पूर्व में प्रधान का चुनाव लड़ चुका है। चुनाव में सभी भाइयों ने गांव के दूसरे प्रत्याशी रजोल सिंह का समर्थन किया था। जिससे राजेश सिंह रंजिश मानने लगा था। तीन माह पूर्व भी राजेश ने जानलेवा हमला किया था। उस मामले में भी उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखाया था।

सीओ सदर सुशील दुबे ने बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले युवक की दुकान पर बैठने के दौरान राजेश सिंह व सुशील कुमार सहित दो अन्य लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या का आरोप लगा है। मृतक के भाई नीरज सिंह की तहरीर पर मुकदमा कर लिया गया है। मौके फॉरेंसिक भी साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है। जल्द ही गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version