Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की गोली मारकर हत्या, शव को झाड़ियों में फेंककर बदमाश फरार

shot

murder

ग्वालियर। देहात थाना क्षेत्र में सुबह के समय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया है। कनपटी के पास गोली मारने के निशान दिखाई दे रहा है।

मृतक की पहचान नहीं होने के कारण हत्या और उसकी वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस और फोरेसिंक विशेषज्ञ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को फिलहाल विच्छेदन गृह में रखवा दिया है।

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जखारा में सिद्ध बाबा मंदिर पहाड़ी वाले रास्ते में झाडिय़ों के अंदर गुरुवार की सुबह लोगों को युवक का शव पड़ा मिला। युवक के शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बाबरी मस्जिद केस के वकील रहे जफ़रयाब को ब्रेन हेमरेज, अस्पताल में भर्ती

युवक की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को कच्चे रास्ते से सौ मीटर के करीब दूर झाडिय़ों में फेंका गया था। मृतक की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई गई और वह बदन पर टीशर्ट व पेंट पहने हुए है। जबकि पैरों में चप्पल पहने हुए है। पुलिस का कहना है कि युवक की देर रात हत्या की गई है। कनपटी और खोपड़ी के पीछे  निशान दिखाई दे रहे हैं।

युवक की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया है। कनपटी पर गोली मारने का चिन्ह दिखाई देने से पुलिस को संभावना लग रही है कि गोली मारी गई है। मृतक की पहचान नहीं होने के कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है कि हत्या किसने और क्यों की है। फोरेसिंक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या के संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज नही मिला है। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज उसकी पहचान के प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं।

Exit mobile version