Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन विवाद में युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या, तीन लोग हिरासत में

Murder

हत्या

जिले के टड़ियावां क्षेत्र में मंगलवार सुबह जमीन खाली करने के विवाद में एक युवक की चाकू से गला गोदकर हत्या कर दी गई जबकि उसे बचाने पहुंचे भाई ,भाभी ,दामाद और बेटी को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खजुरियापुरवा गांव निवासी महेंद्र खेती-बाड़ी का काम करते थे। मृतक के भाई मन्नीलाल ने गांव से कुछ दूरी पर डेढ़ बीघा खेत छह माह पूर्व खरीदा था जिस पर गांव के ही विकास ने कूड़ा डाल रखा था। उसको हटाने के लिए विवाद चल रहा था। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने पूर्व में पुलिस से शिकायत भी की थी।

महंत परमहंस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, मांगें पूरी न होने पर की इच्छा मृत्यु की मांग

कई बार नाप जोख के बाद भी जब कब्जा खाली नहीं हुआ तो आज मन्नीलाल और महेंद्र ने आरोपियों से जमीन पर कब्जा हटाने के लिए कहा। उसके बाद महेंद्र गांव में रखी गुमटी से सामान खरीदने गया।

वहां पर मौजूद आरोपी पक्ष के विकास से कुछ बातचीत हुई। उसके बाद विकास और उसके परिवार व साथ में मौजूद अंकित, पंकज, विनोद, अंकुल और सतीश ने उस पर हमला कर दिया। विकास के चाकू मारे जाने की घटना की जानकारी पर एक एक करके बचाने पहुंचे भाई मन्नीलाल उसके बाद उसकी पुत्री विनीता, दामाद ओमप्रकाश और भाभी रामदेवी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

यूपी विधान परिषद की 11 सीटों पर मतदान खत्म, मतगणना तीन दिसम्‍बर को

घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए लाते समय महेंद्र की रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगो को हिरासत में लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version