Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खंभे में बांधकर पीटा गया युवक

Beaten

Beaten

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को कुछ लोगों ने एक युवक को खंभे में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। लोग पिटाई का वीडियो बनाते रहे लेकिन इस अमानवीय घटना का किसी ने विरोध करने की जहमत नहीं उठाई।

यही नहीं पीटने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भी खानापूर्ति करते हुए युवक को कांशीराम ट्रामा सेंटर पर प्राथमिक उपचार कराकर इतिश्री कर ली। वहीं पिटाई का जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो मामले का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया।

शिवगोदावरी के छबीलेपुरवा में शनिवार को कुछ लोग एक युवक को खंभे में बांधकर पिटाई कर रहे थे। युवक के हाथ बिजली के खंभे में बंधे हुए थे और अमानवीय तरीके से उसको पीटा जा रहा था। युवक हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांग रहा था लेकिन किसी का दिल नहीं पसीज रहा था और बराबर एक ही बात कह रहे थे कि और चोरी करोगे।

यही नहीं लोग वीडियो भी बना रहे थे और घटना की सूचना भी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया तो लेकिन पिटाई करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अरबाज बताया, जो छबीलेपुरवा का निवासी है। पुलिस ने युवक को कांशीराम अस्पताल में प्राथमिकी उपचार कराते हुए मामले को खत्म करना ही उचित समझा। इधर, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंच गया तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई। हालांकि अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि युवक को चोरी के आरोप में भीड़ ने पीटा है। उसका कांशीराम ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार कराया गया है। फिलहाल तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version