Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग को ले उड़ा युवक, गिरफ्तार

arrested

arrested

बागपत। बालैनी थाना क्षेत्र से युवती को लेकर फरार हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) किया है। युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। युवती का मेडिकल कराया जा रहा है।

बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 मार्च की सुबह को एक नाबालिक युवती को लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिजनौर का रहने वाला है। युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

लेकिन बालैनी पुलिस ने जांच के बाद सही आरोपी विकास को बिजनौर जिले के ग्राम भैंसा शिवाला कलां से गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने इंस्टाग्राम पर नाबालिक से दोस्ती की थी। जिसके बाद में उसे नए-नए प्रलोभन देता रहा। आरोपी ने नाबालिक को झांसा देकर बुलाया और 21 मार्च की सुबह लेकर फरार हो गया था।

गिरफ्तार किए गए युवक पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिक युवती को मेडिकल के लिए भर्ती कराया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने युवती के बयान होंगे और पुलिस आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी

Exit mobile version