Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, गांववालों ने निर्वस्त्र कर काटे बाल, करी जमकर पिटाई

Bowler beats umpire for giving wide ball

Bowler beats umpire for giving wide ball

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को निर्वस्त्र करके ना केवल उसके बाल काटे गए बल्कि उसके साथ मीरपीट (Beaten up) करके यातनाएं भी दी गईं। मामला मोहनगढ़ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर स्थित हमीरनाडा गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार 20 जेजेडब्ल्यू निवासी युवक हमीरनाडा में प्रेमिका से मिलने आया था। जैसे ही लोगों को इस बात की भनक लगी, उन्होंने युवक को पकड़ लिया। फिर निर्वस्त्र करके उसके बाल काटे और जमकर मारपीट (Beaten up) की। यहां तक कि उसकी मोटरसाइकिल को भी जला दिया गया।

सोशल मीडिया पर युवक से मारपीट (Beaten up) के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आई। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को 6 से 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

युवक के बाल काटकर पीटा

जैसलमेर से इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। सोजियों की ढाणी में बस्ती गांव के युवक के साथ लोगों ने मारपीट की और निर्वस्त्र करके उसके बाल काट दिए थे। पीड़ित की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस के अनुसार, मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का था। युवक प्रेमिका से मिलने सोजियों की ढाणी आया था, जहां 10-15 लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी तोड़ी थी। उसके सिर के बाल काटे और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया।

पत्नी और प्रेमी को पेड़ से बांधकर पीटा

इससे पहले, उदयपुर में चरित्र पर संदेह को लेकर शख्स ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा। दोनों को पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों को मुक्त कराते हुए आरोपी पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया था। घटना गींगला गांव की थी।

‘अंकिता के हत्यारे का हत्या करने वाले को देंगे 11 लाख का इनाम’, हनुमानगढ़ी के महंत का ऐलान

गींगला गांव निवासी कैलाश नामक व्यक्ति ने छोटे भाई शंकर के साथ मिलकर अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट की। दरअसल, कैलाश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। उसने पत्नी के मोबाइल से उसके कथित प्रेमी को फोन कर अपने घर काम के लिए बुलाया। जैसे ही प्रेमी घर आया तो पहले उसे बंधक बना लिया। फिर पत्नी और प्रेमी को पेड़ से बांधने के बाद छोटे भाई शंकर के साथ मिलकर दोनों को पीटा।

Exit mobile version