फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने आज शौकिया अवैध 315बोर का तमंचा एवं कारतूस रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ आज तड़के गश्त पर थे। इसी दौरान पल्ला तालाब पानी टंकी के समीप से आवारा गर्दी करते हुए मोहल्ला गढी अब्दुल मजीद खा का निवासी इंतजार अली को गिरफ्तार (Arrested) किया गया।
इस पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि उसने 315 बोर का आवाज तमंचा चलते हुए एक राहगीर से खरीदा और हथियार लाइसेंस पर वह माफी मांगते हुए कहने लगा कि वह शौकिया अपने पास इस अवैध तमंचे को रखता था।
पुलिस ने अवैध 315 बोर का तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस रखने वाले इस युवक को आज जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर अवैध हथियार रखने के दो मुकदमे विचाराधीन है।