Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहाड़ी से गिरे पत्थर के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

rock fall

rock fall

किन्नौर जिला किन्नौर के रल्ली नामक स्थान पर पहाड़ से पत्थर गिरने से पटेल कम्पनी के एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने बताया कि दिनेश कुमार नामक युवक जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था और पटेल कम्पनी में काम करता था।

अचानक रल्ली समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसे चोट लगी, जिसके चलते उसे गहरी चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसडीएम अवनींद्र शर्मा ने कहा कि मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय भेजा गया है।

खनन वाहनों को पास कराने में दो पुलिसकर्मी निलंबित, दरोगा लाइन हाजिर

उन्होंने कहा कि दो दिनों से लगातार बारिश के चलते पहाड़ों से चट्टानों के खिसकने का सिलसिला जारी है। ऐसे में लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें क्योंकि पहाड़ी जिससे किसी की जान पर खतरा जोखिम में न जा सके।

Exit mobile version