Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान पाये गए कोरोना पाॅजिटिव

Mujeeb Ur Rahman

मुजीब उर रहमान

नई दिल्ली। बिग बैश लीग में हिस्सा लेने पहुंचे अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी मुजिब उर रहमान कोविड पाजिटिव पाए गए हैं। उनको फिलहाल गोल्ड कोस्ट हास्पिटल में एडमिट किया गया हैं। जहां वह डाक्टरों की निगरानी में हैं। मुजीब उर रहमान ब्रिस्बेन हीट टीम का हिस्सा हैं।

मुजिब उर रहमान पिछले सप्ताह ही अपने अन्य साथियों के साथ बिग बैन लीग में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट किया गया जिसमें उनके कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई। उनको क्वींसलैंड के नियमों के अनुसार दो हफ्तों का क्वारंटीन में रखा गया था। जब उनके कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई।

मैक्कलम के खास क्लब में शामिल हुए केन विलियमसन

क्वींसलैंड क्रिकेट के चीफ टेरी सेवेंसन ने बताया, ‘हम इस युवा खिलाड़ी पर नजर बनाए हुए हैं। और उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही हम अधिकारियों के साथ भी सामंजस्य स्थापित कर रहे हैं जिससे खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो।’ बीग बैश के मुखिया एलिस्टर डोडसन के अनुसार, ‘इस सीजन खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। मुजीब उर और ब्रिस्बेन हीट को हम पूरा सहयोग कर रहे हैं।  साथ ही हम यह भी सुनिश्चित कर रहे रहें है सभी नियमों का पालन हो।’

Exit mobile version