Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देवर की अर्थी के साथ पहुंची दुल्हन की डोली, गांव में पसरा मातम

Suspicious Death

Suspicious Death

बांदा। जिले में शादी (Marriage) समारोह की सारी खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं, जब बारातियों की आतिशबाजी (fireworks) के दौरान अचानक से विस्फोट (blast) हो गया। हादसे में 2 बाराती बुरी तरह झुलस गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दूल्हे के ममेरे भाई की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। वहीं, दूसरे बाराती का उपचार जारी है।

जिले के बिसंडा थाना स्थित पारा गांव का यह मामला है। यहां शाहपुर से पारा गांव में बारात पहुंची थी। सारे बाराती गाजे-बाजे के साथ खुशियां मना रहे थे। तभी जयमाला के दौरान दूल्हे के ममेरे भाई और अन्य रिश्तेदार ने आतिशबाजी शुरू कर दी। उसी दौरान विस्फोट हो गया और दोनों बुरी तरह झुलस गए।

आनन-फानन में दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान दूल्हे के ममेरे भाई राकेश (19 साल) की मौत (Death) हो गई।

मां चली गई…., साधना के लिए बहू अपर्णा की भावुक चिट्ठी

मृतक भदेहडू गांव का रहने वाला था। वहीं, दूसरे घायल रिश्तेदार का इलाज अभी जारी है। मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। दुल्हन की डोली के साथ अर्थी भी पहुंचने से पूरे गांव में मातम पसरा है।

बांदा के एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version