बलरामपुर । ललिया थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की ईंटों से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ललिया थाना क्षेत्र के अमवा गांव में राम अभिलाष पाल (35) का जमीन को लेकर अपने भाइयों के साथ विवाद था। बुधवार को सड़क किनारे जमीन के बंटवारे को लेकर राम अभिलाष की अपने बड़े भाई राम विश्राम पाल से लड़ाई हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि विवाद बढ़ने पर राम अभिलाष ने लाठी से पीट कर अपने बड़े भाई को घायल कर दिया। इसके बाद राम विश्राम और उसकी बेटी ने राम अभिलाष पर ईंटों से हमला कर दिया और ईंट मार-मार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।