Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मां की जलती चिता में फेंका

संपत्ति विवाद property dispute

संपत्ति विवाद

हरदोई। हरदोई जिले के ग्राम मुसैला में संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मां की जलती चिता में फेंक दिया है। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई । झुलसे बड़े भाई को आनन-फानन में संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी छोटा भाई फरार हो गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुसैला निवासी सिताला (70) की मंगलवार रात मौत हो गई थी। उसके दो पुत्रों दीना (55) और छोटेलाल (47) के बीच बुधवार की सुबह सिताला के मकान को लेकर विवाद हो गया।

परिचितों ने हालात का हवाला देकर विवाद न करने की सलाह दी तो मामला शांत हो गया। इसके बाद सिताला का अंतिम संस्कार गांव में ही स्थित उसके बाग में किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक छोटेलाल आक्रोशित हो गया और बड़े भाई दीना को मां सिताला की जलती चिता में फेंक दिया।

Video: कार में डांस कर रही थी दुल्हन, बारातियों को रौंदती निकल गई गाड़ी

इससे अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। आनन-फानन ही दीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले जाया गया है। चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। हालत खतरे से बाहर बताई है। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि घटना संज्ञान में है। भाइयों के बीच विवाद हुआ है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

336 वर्ग फीट के मकान को लेकर है विवाद

दीना परिवार के साथ कुछ समय से संडीला कस्बे के सुंबाबाग में किराये के मकान में रहता है। परिवार चलाने के लिए वह मजदूरी करता है। छोटेलाल गांव में ही मां सिताला के मकान के पीछे की ओर बने एक कमरे में रहता है। वह भी मजदूरी करता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सिताला को कालोनी मिली थी। 336 वर्ग फीट में इसका निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक दीना और छोटेलाल इस मकान को अपने-अपने कब्जे में लेना चाहते हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद है।

Exit mobile version