बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय के छोटे पुत्र प्रिंस कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि छपरा शहर के पुराने पोस्टमाॅर्टम हाउस से छपरा जंक्शन जाने वाली सड़क पर आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह यादव, एम्स में भर्ती पत्नी का हाल जाना
मृतक की पहचान छपरा विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय के छोटे पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है। मृतक की तलाशी के दौरान उसके पास से एक कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1000 रुपये बरामद किये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि पूर्व विधायक का पुत्र बुधवार की शाम में अपने घर से बाहर निकला था लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।