Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आपके आभूषणों की चमक हो गई फीकी, इन हैक्स से हो जाएंगे फिर से नए जैसे

Artificial Jewellery

Artificial Jewellery

आभूषणों (Jewellery) का शौक किस महिला को नहीं होता हैं। सभी अपने सजने-संवरने के लिए एक से बढ़कर एक कीमती आभूषण खरीदती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि आपके द्वारा ख़रीदे गए कीमती गहने सही सहेजकर ना रखे जाने की वजह से अपनी कीमत खोते जाते हैं।

जी हां, गहनों (Jewellery) को सही तरीके से नहीं रखा जाता हैं तो उनका रंग फीका पड़ जाता है या फि‍र वो पुराने और नकली नजर आने लगते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने कीमती आभूषणों को हमेशा नया रख पाएंगे।

हीरे की ज्वैलरी (Diamond Jewellery) 

हीरे के गहनों को ड्रॉयर या ड्रेसर के ऊपर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे उनपर निशान पड़ सकते हैं और उनकी कटिंग खराब हो सकती है। इन्हें साफ करने के लिए बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करना चाहिए। आप घर में अमोनिया और पानी को मिलाकर भी हीरे के गहनों को साफ कर सकती हैं।

सोने के गहने (Gold Jewellery) 

अगर सोने के गहनों की उचित देखभाल न की जाए तो इनकी चमक फीकी पड़ सकती है। इन्हें हमेशा सॉफ्ट डिटर्जेट, हल्के गुनगुने पानी और मुलायम कपड़े से साफ करना चाहिए। सोने की चेन और कंगन को अलग-अलग रखना चाहिए क्योंकि एकसाथ रखने से ये उलझ सकते है। स्वीमिंग के दौरान इन्हें हटा देना चाहिए, क्योंकि स्वीमिंग पुल के पानी में मौजूद क्लोरीन से सोने के गहनों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। यह केमि‍कल इन्हें कमजोर कर सकता है।

मोती के गहने (Pearl Jewellery) 

जैसे सूरज की हानिकारक किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है, उसी तरह तेज रोशनी और गर्मी कीमती स्टोन्स और मोती को भी समय से पहले बेकार और रंगहीन बना देती है। वक्त बीतने के साथ ये फीके और धुंधले पड़ने लग जाते हैं, इसलिए इन्हें तेज रोशनी से बचाना चाहिए। मोती के गहनों को मुलायम कपड़े से साफ करके एयरटाइट डिब्बे में रखना चाहिए। मेकअप करने के बाद ही इन्हें पहनना चाहिए। इन्हें परफ्यूम, मेकअप, हेयरस्प्रे से ये फीके पड़ सकते हैं। इन्हें साफ करने के लिए बेकिंग सोडा या ब्लीच का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

चांदी के आभूषण (Silver Jewellery) 

चांदी के आभूषणों को भी खतरनाक केमिकल्स से बचाना चाहिए क्योंकि केमिकल्स के प्रभाव से ये कमजोर हो सकते हैं। इन्हें स्वीमिंग के दौरान और घरेलू काम करते समय कभी नहीं पहनना चाहिए। चांदी को किसी दूसरे धातु के साथ रखने से ये जल्दी काले हो जाते हैं।

Exit mobile version