Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये संकेत बताते है कि आपका पार्टनर शादी को लेकर है सीरियस

Partner

रिलेशनशिप में आने के बाद लोग शादी (Marriage) का फैसला लेने में थोडा समय लेते हैं ताकि एक-दूसरे को अच्छे से जान पाए। कई लोगों के मन में यह सवाल भी चलता रहता हैं कि क्या उनका पार्टनर (Partner) शादी को लेकर सीरियस हैं।

इस असमंजस में कई बार वे रिजेक्शन के डर से शादी के लिए प्रपोज नहीं कर पाते हैं। सभी चाहते हैं की प्रपोज से फले ही पार्टनर के मन की बात जान ली जाए।

ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं जो दर्शाते हैं कि आपका पार्टनर शादी को लेकर सीरियस हैं और वह आपके प्रपोज को एक्सेप्ट कर लेगा।

ज्यादातर बातों को शादी की तरफ मोड़ दे

बातों की भी अपनी साइकोलॉजी होती है। अगर आपका पार्टनर आपसे बात करते हुए ज्यादातर बातों को शादी, बच्चे, फ्यूचर, हसबैंड, वाइफ जैसे टॉपिक्स की तरफ मोड़ देता है, तो ये इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वो आपसे इन विषयों पर और अधिक बात करना चाहता है या आपके मन को टटोलना चाहता है।

अपनी फैमिली से आपको मिलाए

अगर आपका पार्टनर आपको अपनी फैमिली से मिलवा रहा है और उनसे परिचय करवा रहा है या फिर आपकी फैमिली से मिलना चाहता है, तो ये संकेत हो सकता है कि पार्टनर आपके साथ शादी करने की सोच रहा है। आमतौर पर रिलेशनशिप के मामले ज्यादातर लोग अपनी फैमिली से दूर रखते हैं या फैमिली के कुछ ही सदस्यों तक सीमित रखते हैं। बात जब शादी के अंजाम तक पहुंचानी होती है, तभी फैमिली के सभी सदस्य उसमें शामिल किए जाते हैं।

फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात करे पार्टनर

अगर आपका पार्टनर आपसे अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात करता है या उनके बारे में आपकी राय मांगता है, तो ये इस बात का इशारा हो सकता है कि वो आपके साथ अपने भविष्य के सपने देख रहा है। आमतौर पर लोग इस तरह की बातें तभी करते हैं, जब उन्हें सामने वाले का मन भांपना होता है।

अगर पार्टनर आपसे फैमिली का हर छोटा-बड़ा इश्यू शेयर करे

फैमिलीज में कुछ न कुछ इश्यूज और ड्रामा हमेशा चलता रहता है। अगर आपका पार्टनर अचानक से आपको अपने फैमिली के इश्यू, परिवार के सदस्यों का स्वभाव, दिनचर्या, अच्छी-बुरी बातें बताने लगे, तो संभव है कि उसके मन में आपसे शादी के ख्वाब पल रहे हों। कुछ लोग बातूनी होते हैं तो वैसे ही अपनी फैमिलीज के बारे में सबकुछ बताते हैं।

घर के मामलों में भी आपकी राय को ही सर्वोपरि रखे

अगर आपका पार्टनर अपने घर और फैमिली के मामलों में आपकी राय लेने लगे और आपके फैसले पूछने लगे, तो इसका अर्थ है कि वो आपको अपने परिवार का हिस्सा मानने लगा है, खासकर घर की चीजों के बारे में जैसे- कमरे में पेंट का रंग, होम डेकोरेशन का आइटम, घर बनाते समय क्या कैसे बनना चाहिए आदि।

Exit mobile version