मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने एक युवक द्वारा उसकी पुत्री का जबरन मुंह दबाकर दुराचार (Rape) करने व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया और आरोपित के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर दी।
थाना क्षेत्र के एक गांव के किशोरी की मां ने आरोप लगाया है की बुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे उसकी 18 वर्षीय पुत्री बाजार से सामान खरीद कर घर आ रही थी। उसी दौरान पड़ोस गांव का एक युवक रास्ते से जबरन उसका हाथ पकड़ बाजार स्थित अपने एक कमरे की छत पर ले गया और जबरन मुंह दबाकर उसके साथ दुराचार किया।
धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत करोगी तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार दूंगा। इसके बाद वह कमरा बन्द कर वहां से भाग गया। पीडिता के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने बांस की सिढी मंगाकर छत से किशोरी को उतारा।
तहरीर के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आरोपित के पिता को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है।