गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जो अपने भाइयों के खिलाफ चल रहे मुकदमे पर पैसा खर्च करने के लिए एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांग रहा था।
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि दो दिसम्बर को गौरव नाम के युवक ने साहिबाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक युवक ने उससे व्हाट्सएप पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी (Extortion) ना देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इसके बाद जांच पड़ताल की और आज पिलखवा निवासी कपिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एयरटेल की सिम व डिवाइस बरामद की है, जिसके माध्यम से उसने व्हाट्सएप पर उसे धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कपिल चौधरी ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ कई मुकदमें चल रहे हैं। इन मुकदमों की पैरवी के लिए उसको पैसे की जरूरत थी, इसलिए उसने रंगदारी मांगी।