Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेसबुक पर हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

फेसबुक पर हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी व गाली देकर अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली के ग्राम हिता का पुरा (रसड़ा बाहरी) के रहने वाले विद्याभूषण जायसवाल ने 16 जून को अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था। जिस पर आकाश जोहनिनो नामक युवक द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से हिन्दुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम को गाली देने व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये कमेंट किया। यह कमेंट धार्मिक विद्वेष फैलाने की मंशा से किया गया था।

इसके बाद शुक्रवार को विद्याभूषण जायसवाल थाना रसड़ा पर शिकायत की। पुलिस धारा 153 ए आईपीसी व 66(1) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। रसड़ा कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम रंजीत कुमार सिंह ने मन्दा रेलवे क्रांसिग निवासी आरोपित आकाश को रोडवेड बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version