Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जाली नोटों की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

Fake notes

Fake notes

प्रयागराज। एसटीएफ ने रविवार को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जाली मुद्रा (Fake Notes) की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को 50 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।

रविवार की दोपहर लगभग ढाई बजे लीडर रोड पर कूड़ाखाना के पास थाना शाहगंज प्रयागराज से गुड्डू भारतीया उर्फ संजय पुत्र भुवर भारतीया निवासी ग्राम कुखुढ़ी थाना कौंधियारा प्रयागराज को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 500 के 100 जाली नोट, एक आधार कार्ड, एक मोबाइल, दो ट्रेन टिकट एवं 830 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

एसटीएफ के मुताबिक उन्हें सूचना मिल रही थी कि भारत-बांग्लादेश की सीमावर्ती क्षेत्रों से जाली नोटों का संचरण हो रहा है। जिसके लिए पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार, एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निगरानी चल रही थी। आज रविवार को एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के उप निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, आरक्षी अजय सिंह यादव, रोहित सिंह, पुनीत कुमार पाण्डेय व अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम ने दबिश देकर गुड्डू भारतीया को गिरफ्तार कर लिया।

उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि 3-4 माह पूर्व वह मुकदमे की पैरवी करने कचहरी आया था। जहां उसकी मुलाकात दीपक मण्डल से हुई थी। उसने मुझे जाली नोटों के कारोबार में बताया कि इसमें बहुत फायदा है। बीते 24 जून को वह छिवकी स्टेशन से चम्बल एक्सप्रेस पकड़कर हावड़ा जंक्शन होते हुए न्यू फरक्का पहुंचा। जहां उसे दो-दो हजार के 25 नकली नोट (50 हजार) दिये और बदले में 25 हजार के असली नोट ले लिये। जिसे इलाके में घरेलू खर्चों में समाप्त कर दिया। एक सितम्बर को पुनः वहां गया और दीपक मण्डल पुत्र काशीनाथ मण्डल निवासी जयेनपुर थाना वैष्णवनगर जिला मालदा पश्चिम बंगाल ने 50 हजार के नकली नोट दिए और हमने 25 हजार के असली नोट दिये। जिन्हें लेकर आ रहा था कि पकड़ा गया। गुड्डू भारतीया के खिलाफ थाना शाहगंज में मु.अ.सं 112/2022, धारा 489बी/489सी भा.दं.वि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

Exit mobile version